Saturday, March 23, 2013

Chetaavni

मत गुहार दो मेरी लेखनी को
क्यूंकि ज्वालामुखी की आग में  रोटियाँ नहीं सिंकती। 
क्यों चाहते हो बेवजह सनसनी हो?
समाज के मद्ध्यम भाग में क्रांतियाँ नहीं टिकती।

गांधी के तीन बंदरों के आज जब मायने बदल गए हैं
आँख, शब्द, कान ये मेरे, बाकायदा सम्हाल गए हैं।

तब बातें कड़वी सच्ची थी क्योंकि अक्ल ज़रा सी कच्ची थी
अब बोली नमकीन और टुच्ची है, पर बटुए में गर्मी अच्छी है।

मेरा आक्रोश आजकल ज्यादाकर एक ट्वीट बनता है
बचाकुचा फेसबुक स्टेटस या दिमाग का कीट बनता है।  

मैंने ही कलम फ़ेंक दी है कहीं
क्यूंकि बाग़ी शब्द सिर्फ पन्नों तक नहीं थमते।
मत जगाओ सोये आवेग को मेरे
ये मिजाज़ महासागर है, इसपर  बाँध नहीं बंधते।

Monday, February 11, 2013

Walk Wayward

Walk wayward
from the straight line.
Scoop a few moments
from the river of time.

Whisper to the falling star
wishes insane.
Plant a kiss of dew
on hardened pain.

Row the nightboat
along with the moon.
Sip on a story
with a bite of the noon.

Bottle a few drops
of the smell of rain.
Hear the lore of castles
from grit and grain.

Gulp a mouthful
from the cup of dream wine.
Savour anew
the taste of sunshine.